प्रकाशकों के कुछ आम सवाल और उनके जवाब

आप मेरे चैनल से बिना आज्ञा कंटेट कैसे लें रहे हैं?

सूचक एप पर वीडियो कंटेट YouTube के जरिए अपलोड किया जाता है. यानि आपका चैनल यूट्यूब पर जो वीडियो पब्लिक प्रकाशित करता है. हम सिर्फ उन वीडियों को ही सूचक एप पर प्रकाशित करते हैं. यह अधिकार आप खुद यूट्यूब को देते हैं. यूट्यूब पर जो भी कंटेट पब्लिक प्रकाशित है उसे कोई भी Embed कर सकता हैं. और हम इसी आज्ञा का इस्तेमाल कर रहे हैं. नीचे पढ़े:

YouTube Content Permissions
Source: YouTube
क्या सूचक एप कंटेट चोरी नही कर रहा है?

जी बिल्कुल भी नही. यह तो सूचक एप का अधिकार है जिसे आप खुद यूट्यूब के जरिए हमे देते हैं. हमने आपको उपर बताया कि यूट्युब पर पब्लिक प्रकाशित कंटेट को प्रकाशित करने (एम्बेड और प्लेबैक के जरिए) के लिए किसी भी प्रकार की आज्ञा किसी से भी लेने की जरूरत नही है. और ना ही यह यूट्यूब की पॉलिसी के खिलाप है. इसलिए, आप अपने चैनल पर प्रकाशित कंटेट को कहीं भी (सूचक एप सहित) प्रकाशित करने से नही रोक सकते हैं.

मेरे कंटेट से आप पैसे कमा रहे हैं क्या यह सही है?

सूचक एप सिर्फ बहुजन न्यूज चैनल्स को एक जगह दिखाने का काम करता है. आपके वीडियो दिखाने से हमे एक पैसा भी नही मिलता है. बल्कि, आपकी व्युअरशिप में ही इजाफा होता है, जो आपका रेवेन्यू बढ़ाने में भी सहायक है. इसका मतलब सूचक एप पर कंटेट प्रकाशित करने से आपका ही फायदा हैं.  

Google और YouTube एम्बेड वीडियो पर रेवेन्यू शेयर के बारे में निम्न नियम हैं:

एम्बेड किए गए वीडियो पर दिखाए जाने विज्ञापनों से, सिर्फ़ YouTube और वीडियो के मालिक कमाई करेंगे. जिस साइट पर वीडियो एम्बेड किया गया है उसके मालिक को, विज्ञापन से होने वाली आय का कोई हिस्सा नहीं मिलेगा. Source

सूचक एप पर कंटेट प्रकाशित करने से मेरा क्या फायदा है?     

सूचक एप पर कंटेट प्रकाशित करने से आपके निम्न फायदे हैं:

  • सही दर्शकों तक पहुँच – सूचक एप को बहुजन दर्शकों के लिए विकसित किया गया है. जो आपकी कोर ओडियंस है. इसलिए, सूचक एप आपको सही दर्शकों तक पहुँच सुनिश्चित करता हैं.
  • व्युअरशिप में इजाफा – सबसे बड़ा फायदा आपका दायरा बढ़ जाता है. आपको यूट्यूब के अलावा सूचक एप से मुफ्त दर्शक मिलते हैं.
  • रेवेन्यू में बढ़ोतरी – आप जानते हैं कि यूट्यूब एड व्यू और एड क्लिक के हिसाब से पैसे देता है. इसलिए, ज्यादा व्यूज, ज्यादा पैसा.
  • निशुल्क – सूचक एप किसी भी चैनल से किसी भी प्रकार का पैसा नही लेता है. आप निशुल्क सूचक एप पर अपना चैनल जोड़ सकते हैं और कंटेट पब्लिश कर सकते हैं.   
मैं वीडियोज सूचक एप प्रकाशित करता हूँ तो क्या व्यूज यूट्यूब पर गिने जाएंगे?

जी हां. सूचक एप पर प्रकाशित सभी वीडियों यूट्यूब व्यूज में ही गिने जाते हैं. यानि जो वीडियो सूचक एप पर देखा जा रहा है. उसकी गिनती यूट्यूब व्यूज में भी होती है. क्योंकि, हम सभी वीडियों यूट्यूब से ही सूचक एप पर प्रकाशित करते हैं. इसलिए, आप बेहिचक सूचक एप पर भी वीडियो प्रकाशित कर सकते हैं.  

मेरा यूट्यूब चैनल मोनेटाइज है इसलिए, वीडियो में एड्स भी आते हैं तो क्या सूचक एप एड्स को दिखाता है या बंद कर देता हैं?

सूचक एप सिर्फ यूट्यूब पर प्रकाशित पब्लिक वीडियों को ही प्रकाशित करता है. अब इन वीडियों में जो भी सामग्री दिखाई जाती है वह हू-ब-हू प्रकाशित होती है. उसके ऊपर कोई बंदिश सूचक एप नही लगाता हैं.

क्या सूचक प्रीमियम अकाउंट पर भी यह नियम लागु है?

जी हां. सूचक प्रीमियम अकाउंट सिर्फ सूचक यूजर्स को कुछ अतिरिक्त फिचर उपलब्ध करवाता है. जो आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नही हैं. इस अकाउंट के लिए भी वीडियों पर कोई अतिरिक्त बंदिश लागु नही है.  

मैं खुद अपने वीडियों सूचक एप पर प्रकाशित करना चाहता हूँ क्या मुझे इजाजत है?

फिलहाल हम खुद सूचक एप पर कंटेट प्रकाशित करते हैं. जल्द ही स्वयं प्रकाशक अपना कंटेट प्रकाशित कर पाएगा. इस तरह की सुविधा पर काम चल रहा है. जैसे ही यह सुविधा उपलब्ध होगी तो आपको सुचित कर दिया जाएगा.

भविष्य में अगर मेरा चैनल का नाम बदलता है तो क्या मुझे सूचक एप पर भी जानकारी अपडेट करने की सुविधा मिलेगी?

जी बिल्कुल. आप जब चाहें, जितनी बार चाहें अपनी और चैनल की जानकारी अपडेट कर सकते हैं.

आपकी सारी बातें सही हैं लेकिन, मैं अपना कंटेट सूचक एप पर प्रकाशित नही करवाना चाहता हूँ इसके लिए मुझे क्या करना पड़ेगा?

आपके यूट्यूब चैनल पर प्रकाशित पब्लिक कंटेट को यूट्यूब नियमों के मुताबिक तो सूचक एप पर प्रकाशित करने से नही रोक सकते हैं. यदि आप फिर भी चाहते हैं कि कोई भी तीसरी पार्टी (सूचक एप सहित) आपका कंटेट उपयोग ना करें तो इसके लिए आपको अपने वीडियो प्राइवेट प्रकाशित करने पड़ेगे. फिर कोई भी आपका कंटेट एम्बेड नही कर पाएगा. इसके अलावा आप एम्बेडिंग को भी बंद कर सकते हैं.

यूट्यूब वीडियों को एम्बेड करने से रोकने का तरीका:

  1. YouTube Studio में साइन-इन करें.
  2. दांई मेनू से, Content सेलेक्ट करें.
  3. जिस वीडियो को मैनेज करना है उसके आगे, Details पर जाएं.
  4. ऊपर से, SHOW MORE पर जाएं.
  5. “Allow embedding” के आगे बने बॉक्स को अनचैक करें और SAVE करें.
मुझे कुछ अतिरिक्त और निजी बात करनी है तो कैसे करूं?

आप हमें बेहिचक कोई भी बात hello@suchak.app पर ईमेल कर सकते हैं.

मुझे भी अपना न्यूज चैनल/वेबसाइट/अखबार/पत्रिका सूचक एप पर जोड़नी है, इसके लिए क्या करना होगा?

सूचक एप पर भरोसा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आप अपना न्यूज प्लैटफॉर्म सूचक एप पर जोड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर टैप करके जोड़ सकते हैं.

Suchak App

Get all the Quick and Easy Latest News updates at one place from all Bahujan Media Channels and Newspaper.

Contact Us

Mail: hello@suchak.app

Phone: 95 8700 8400

Reach at: 152/6, Kitoda, Behind Shivam Dharam Kanta, Alwar, Rajasthan, India – 301001.