Suchak App पर Account कैसे बनाएं?

Suchak App की सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक यूजर को सूचक अकाउंट (Suchak Account) बनाना अनिवार्य है. बिना अकाउंट बनाएं अथवा रजिस्ट्रेशन बिना आप सूचक की बहुत सारी सेवाओं से वंचित रह सकते हैं. इसलिए, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना मुफ्त सूचक अकाउंट जरूर बनाएं.

Creating Suchak Account

स्टेप: #1 – सबसे पहले आप सूचक एप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लें. जिसे आप मुफ्त में Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

स्टेप: #2 – इसके बाद आपको सूचक एप ओपन कर लेना है. इसे ओपन करने के लिए इसके एप आइकन पर एक बार टैप करें. ऐसा करते ही सूचक एप आपके सामने खुल जाएगा.

स्टेप: #3 – एप पूरी तरह ओपन होने के बाद आपके फोन में लग रहे Google Accounts को देखेंगा. यदि एक से ज्यादा अकाउंट लॉगिन है तो आपको सारे अकाउंट्स की लिस्ट दिखाएगा. यहां से आप किसी भी एक Gmail ID को टैप करके सेलेक्ट करें. ऐसा करते ही आपका Suchak Account बनकर तैयार हो जाएगा.

Suchak App Login Screen Showing Gmail IDs added in Android Device

सब कुछ सही होने पर कुछ ही सैकण्ड में आपका सूचक अकाउंट तैयार हो जाएगा और आप सूचक एप में प्रवेश कर जाएंगे. अब आपकी जानकारी सूचक एप के अंदर मिलेगी. जिसे आप कभी भी एडिट कर सकते हैं.

स्टेप: #4 – अपनी प्रोफाइल एक्सेस करने के लिए आपको सिर्फ फीडपेज पर सबसे ऊपर बाएं तरफ मौजूद यूजर अकाउंट 👤के बटन पर टैप करना है. सहायता के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखिए.

Use Account Button on Suchak's Feedpage

Note:- अगर, आपको यह आइकन दिखाई नही दे रहा है तो कृपया एक बार स्क्रिन पर टैप करें. फिर आपके सामने Bottom Bar आ जाएगी.

स्टेप #5 – अब आपके सामने अकाउंट पेज ओपन होगा यहां से आपको Profile Button पर टैप करके प्रोफाइल पेज ओपन कर लेना है. प्रोफाइल पेज में जो भी जानकारी मांगी गई है उसे आप एक-एक करके अपडेट कर सकते हैं. जब सारी जानकारी आप भर लें तो उसके बाद सबसे नीचे मौजूद Save बटन पर टैप करके अपनी जानकारी सेव कर दें.

Suchak App Account and Profile Page

जानकारी सेव करते ही आपकी प्रोफाइल अपडेट हो जाएगी और नई जानकारी प्रोफाइल पेज पर दिखने लगेगी. इस जानकारी को आप कितनी बार भी अपडेट कर सकते हैं. और आपको पासवर्ड भी याद करने की कोई आवश्यकता नही रहती है.

Was this guide solve your problem?
YesNo

Suchak App

Get all the Quick and Easy Latest News updates at one place from all Bahujan Media Channels and Newspaper.

Contact Us

Mail: hello@suchak.app

Phone: 95 8700 8400

Reach at: 152/6, Kitoda, Behind Shivam Dharam Kanta, Alwar, Rajasthan, India – 301001.