Suchak App की सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक यूजर को सूचक अकाउंट (Suchak Account) बनाना अनिवार्य है. बिना अकाउंट बनाएं अथवा रजिस्ट्रेशन बिना आप सूचक की बहुत सारी सेवाओं से वंचित रह सकते हैं. इसलिए, आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना मुफ्त सूचक अकाउंट जरूर बनाएं.
Creating Suchak Account
स्टेप: #1 – सबसे पहले आप सूचक एप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर लें. जिसे आप मुफ्त में Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप: #2 – इसके बाद आपको सूचक एप ओपन कर लेना है. इसे ओपन करने के लिए इसके एप आइकन पर एक बार टैप करें. ऐसा करते ही सूचक एप आपके सामने खुल जाएगा.
स्टेप: #3 – एप पूरी तरह ओपन होने के बाद आपके फोन में लग रहे Google Accounts को देखेंगा. यदि एक से ज्यादा अकाउंट लॉगिन है तो आपको सारे अकाउंट्स की लिस्ट दिखाएगा. यहां से आप किसी भी एक Gmail ID को टैप करके सेलेक्ट करें. ऐसा करते ही आपका Suchak Account बनकर तैयार हो जाएगा.
सब कुछ सही होने पर कुछ ही सैकण्ड में आपका सूचक अकाउंट तैयार हो जाएगा और आप सूचक एप में प्रवेश कर जाएंगे. अब आपकी जानकारी सूचक एप के अंदर मिलेगी. जिसे आप कभी भी एडिट कर सकते हैं.
स्टेप: #4 – अपनी प्रोफाइल एक्सेस करने के लिए आपको सिर्फ फीडपेज पर सबसे ऊपर बाएं तरफ मौजूद यूजर अकाउंट 👤के बटन पर टैप करना है. सहायता के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखिए.
Note:- अगर, आपको यह आइकन दिखाई नही दे रहा है तो कृपया एक बार स्क्रिन पर टैप करें. फिर आपके सामने Bottom Bar आ जाएगी.
स्टेप #5 – अब आपके सामने अकाउंट पेज ओपन होगा यहां से आपको Profile Button पर टैप करके प्रोफाइल पेज ओपन कर लेना है. प्रोफाइल पेज में जो भी जानकारी मांगी गई है उसे आप एक-एक करके अपडेट कर सकते हैं. जब सारी जानकारी आप भर लें तो उसके बाद सबसे नीचे मौजूद Save बटन पर टैप करके अपनी जानकारी सेव कर दें.
जानकारी सेव करते ही आपकी प्रोफाइल अपडेट हो जाएगी और नई जानकारी प्रोफाइल पेज पर दिखने लगेगी. इस जानकारी को आप कितनी बार भी अपडेट कर सकते हैं. और आपको पासवर्ड भी याद करने की कोई आवश्यकता नही रहती है.