हम सभी बहुजन न्यूज चैनलों/वेबसाइटों/पत्रिकाओं और अखबारों को एक मंच के माध्यम से ही बहुजनों को उपलब्ध करवाना चाहते हैं. इसलिए, हमने Suchak Platform को बनाया है. यदि आपके पास भी एक खबरिया चैनल/अखबार/वेबसाइट/पत्रिका है जिससे आप हमारे द्वारा बहुजनों को खबर पहुँचाना चाहते है. तो आप उसे Suchak App के साथ जोड़ सकते हैं.
अखबार/चैनल/वेबसाइट/पत्रिका को जोड़ने के लिए आप नीचे दी गई जानकारी हमे उपलब्ध करवाएं. फिर हम रिव्यू करके आपके न्यूज प्लैटफॉर्म को Suchak App के डेटाबेस में जोड़ देंगे.
⚠ Note ⚠
नीचे दिए गए फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही और पूरी भरे. यदि कोई भी जानकारी अधूरी पाई गई या गलत पाई जाती है तो आपका न्यूज प्लैटफॉर्म सूचक डेटाबेस में नही जोड़ा जाएगा और इसके लिए आपको कोई सूचना भी नही दी जाएगी.
न्यूज प्लैटफॉर्म जोड़ने का फॉर्म भरें
प्रकाशकों के कुछ आम सवाल और उनके जवाब
आप मेरे चैनल से बिना आज्ञा कंटेट कैसे लें रहे हैं?
सूचक एप पर वीडियो कंटेट YouTube के जरिए अपलोड किया जाता है. यानि आपका चैनल यूट्यूब पर जो वीडियो पब्लिक प्रकाशित करता है. हम सिर्फ उन वीडियों को ही सूचक एप पर प्रकाशित करते हैं. यह अधिकार आप खुद यूट्यूब को देते हैं. यूट्यूब पर जो भी कंटेट पब्लिक प्रकाशित है उसे कोई भी Embed कर सकता हैं. और हम इसी आज्ञा का इस्तेमाल कर रहे हैं. नीचे पढ़े:
मेरे कंटेट से आप पैसे कमा रहे हैं क्या यह सही है?
सूचक एप सिर्फ बहुजन न्यूज चैनल्स को एक जगह दिखाने का काम करता है. आपके वीडियो दिखाने से हमे एक पैसा भी नही मिलता है. बल्कि, आपकी व्युअरशिप में ही इजाफा होता है, जो आपका रेवेन्यू बढ़ाने में भी सहायक है. इसका मतलब सूचक एप पर कंटेट प्रकाशित करने से आपका ही फायदा हैं.
Google और YouTube एम्बेड वीडियो पर रेवेन्यू शेयर के बारे में निम्न नियम हैं:
एम्बेड किए गए वीडियो पर दिखाए जाने विज्ञापनों से, सिर्फ़ YouTube और वीडियो के मालिक कमाई करेंगे. जिस साइट पर वीडियो एम्बेड किया गया है उसके मालिक को, विज्ञापन से होने वाली आय का कोई हिस्सा नहीं मिलेगा. Source
सूचक एप पर कंटेट प्रकाशित करने से मेरा क्या फायदा है?
सूचक एप पर कंटेट प्रकाशित करने से आपके निम्न फायदे हैं:
- सही दर्शकों तक पहुँच – सूचक एप को बहुजन दर्शकों के लिए विकसित किया गया है. जो आपकी कोर ओडियंस है. इसलिए, सूचक एप आपको सही दर्शकों तक पहुँच सुनिश्चित करता हैं.
- व्युअरशिप में इजाफा – सबसे बड़ा फायदा आपका दायरा बढ़ जाता है. आपको यूट्यूब के अलावा सूचक एप से मुफ्त दर्शक मिलते हैं.
- रेवेन्यू में बढ़ोतरी – आप जानते हैं कि यूट्यूब एड व्यू और एड क्लिक के हिसाब से पैसे देता है. इसलिए, ज्यादा व्यूज, ज्यादा पैसा.
- निशुल्क – सूचक एप किसी भी चैनल से किसी भी प्रकार का पैसा नही लेता है. आप निशुल्क सूचक एप पर अपना चैनल जोड़ सकते हैं और कंटेट पब्लिश कर सकते हैं.
मैं वीडियोज सूचक एप प्रकाशित करता हूँ तो क्या व्यूज यूट्यूब पर गिने जाएंगे?
जी हां. सूचक एप पर प्रकाशित सभी वीडियों यूट्यूब व्यूज में ही गिने जाते हैं. यानि जो वीडियो सूचक एप पर देखा जा रहा है. उसकी गिनती यूट्यूब व्यूज में भी होती है. क्योंकि, हम सभी वीडियों यूट्यूब से ही सूचक एप पर प्रकाशित करते हैं. इसलिए, आप बेहिचक सूचक एप पर भी वीडियो प्रकाशित कर सकते हैं.
मेरा यूट्यूब चैनल मोनेटाइज है इसलिए, वीडियो में एड्स भी आते हैं तो क्या सूचक एप एड्स को दिखाता है या बंद कर देता हैं?
सूचक एप सिर्फ यूट्यूब पर प्रकाशित पब्लिक वीडियों को ही प्रकाशित करता है. अब इन वीडियों में जो भी सामग्री दिखाई जाती है वह हू-ब-हू प्रकाशित होती है. उसके ऊपर कोई बंदिश सूचक एप नही लगाता हैं.
क्या सूचक प्रीमियम अकाउंट पर भी यह नियम लागु है?
जी हां. सूचक प्रीमियम अकाउंट सिर्फ सूचक यूजर्स को कुछ अतिरिक्त फिचर उपलब्ध करवाता है. जो आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नही हैं. इस अकाउंट के लिए भी वीडियों पर कोई अतिरिक्त बंदिश लागु नही है.
मैं खुद अपने वीडियों सूचक एप पर प्रकाशित करना चाहता हूँ क्या मुझे इजाजत है?
फिलहाल हम खुद सूचक एप पर कंटेट प्रकाशित करते हैं. जल्द ही स्वयं प्रकाशक अपना कंटेट प्रकाशित कर पाएगा. इस तरह की सुविधा पर काम चल रहा है. जैसे ही यह सुविधा उपलब्ध होगी तो आपको सुचित कर दिया जाएगा.
भविष्य में अगर मेरा चैनल का नाम बदलता है तो क्या मुझे सूचक एप पर भी जानकारी अपडेट करने की सुविधा मिलेगी?
जी बिल्कुल. आप जब चाहें, जितनी बार चाहें अपनी और चैनल की जानकारी अपडेट कर सकते हैं.
मुझे कुछ अतिरिक्त और निजी बात करनी है तो कैसे करूं?
आप हमें बेहिचक कोई भी बात hello@suchak.app पर ईमेल कर सकते हैं.