Suchak App में आपको विभिन्न स्थानों पर लॉग़िन करने के लिए कहा जा सकता हैं. मसलन, कोई खबर देखने के लिए, सूचक प्रोफाइल अपडेट करने के लिए. इसलिए, निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप सूचक एप में लॉगिन करने का तरीका जान सकते हैं.
ध्यान दें – सूचक एप में लॉगिन करने के लिए आपका Suchak Account अथवा Suchak Registration होना अनिवार्य है.
Log in Suchak App
स्टेप: #1 – सूचक एप में लॉगिन करने के लिए आपके सामने Suchak Log in Form खुला हुआ होना चाहिए. जिसे आप कई तरीके से खोल सकते हैं. इसका सबसे आसान तरीका है दाएं तरफ नीचे मौजूद Profile Icon पर टैप करके लॉगिन फॉर्म एक्सेस करना.
स्टेप: #2 – अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का लॉगिन फॉर्म खुलकर आता हैं. इस फॉर्म में आपसे दो चीजे मांगी जाती हैं.
- पहला – username
- दूसरा – Password
स्टेप: #3 – पहले बॉक्स में आपको सूचक एप पर रजिस्टर ईमेल आइडी या फिर Suchak Username टाइप करना है. और नीचे वाले बॉक्स में पासवर्ड टाइप करना है.
स्टेप: #4 – अपनी सही सूचक लॉगिन जानकारी टाइप करने के बाद आप नीचे बने लॉगिन बटन (Login) पर टैप करके लॉगिन प्रक्रिया पूरी करें.
इस तरह आप सूचक एप में आसानी से लॉगिन कर सकते हैं.